उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन दिखाने के लिए बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों रुपये - वाराणसी में ब्लैकमेलिंग

वाराणसी में जमीन देखने गए बिहार के एक शख्स के साथ जबरदस्ती अश्लील वीडियो बनाने और उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

blackmailing in varanasi
blackmailing in varanasi

By

Published : Jul 29, 2023, 11:29 AM IST

वाराणसीःजिले के लंका थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि जमीन दिखाने के बहाने एक व्यक्ति को निर्वस्त्र कर एक युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाया गया और फिर उसे ब्लैकमेल किया गया. अभियुक्तों ने मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर पीड़ित से 4 लाख 60 हजार रुपये भी वसूल लिए. मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने शुक्रवार को 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश जारी है.

दरअसल, कैमूर जिले (बिहार) के मोहनिया थाना बड़ी बाजार के रहने वाले गुलाब केसरी वाराणसी में जमीन देखने आए थे. गुलाब के अनुसार, उसी के क्षेत्र के रहने वाले वीरेंद्र यादव ने उसे जमीन दिखाने के लिए गायत्री नगर बुलाया. 20 जुलाई को वह गायत्री नगर कॉलोनी स्थित एक कमरे पर पहुंचा. कमरे में घुसते ही वीरेंद्र ने दरवाजा बंद कर दिया. गुलाब का आरोप है कि वहां पहले से ही रामानंद उपाध्याय और ईशरदास, रियाजू मौजूद थे. उन्होंने उससे मारपीट की और कपड़े उतरवा दिए. इसके बाद वहां मौजूद एक युवती के साथ उसका अश्लील वीडियो बनाया गया, फिर अश्लील हरकत के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी गई.

गुलाब ने बताया कि वो लोग उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगे. पैसा देने के बाद भी वो लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. इसके बाद शुक्रवार को उसने वाराणसी के लंका थाने में शिकायत दर्ज कराया. थाना अध्यक्ष अश्वनी पांडे ने कहा की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम ने वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस पूछताछ में वीरेंद्र ने बताया कि उन्होंने पैसा आपस में बांट लिया है. मामले की जांच और विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःघर में गड़ा खजाना निकालने के नाम पर ठगी करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details