वाराणसीःजिले में एक युवती से दुष्कर्म और ठगी का मामला सामने आया है. महिला मुंबई की एक सिक्योरिटी सर्विस कंपनी में कार्यरत है. आरोप है कि एक युवक ने खुद को सेना का अफसर बताकर उससे नजदीकियां बढ़ाई. इसके बाद दुष्कर्म किया. आरोपी ने युवती से करीब 13 लाख रुपये भी ऐंठ लिए. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के अनुसार, वह बीते साल 26 दिसंबर को दर्शन के लिए अपनी सहेली के साथ वाराणसी आई थी. काशी भ्रमण के बाद 28 दिसंबर को सहेली के साथ ट्रेन से लखनऊ रवाना हुई. उसके नीचे की बर्थ पर एक युवक मिला. सीट बदलने को लेकर दोनों की बीच बातचीत शुरू हुई. उसने खुद को सैन्य अफसर बताया. यह भी बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है. उसने अपना आई कार्ड भी दिखाया. इसी बीच दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ. लखनऊ पहुंचने के बाद दोनों अपने-अपने गन्तव्य के लिए चले गए.