उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुद को सेना का अफसर बताकर युवती से बढ़ाई नजदीकियां, दुष्कर्म कर ऐंठ लिए 13 लाख रुपये - वाराणसी में युवती से रेप

वाराणसी में एक युवक ने खुद को सेना का अफसर बताकर मुबंई की एक युवती से नजदीकियां बढ़ा ली. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. उससे करीब 13 लाख रुपये ऐंठ लिए.

मुबंई की युवती से रेप
मुबंई की युवती से रेप

By

Published : Aug 13, 2023, 2:32 PM IST

वाराणसीःजिले में एक युवती से दुष्कर्म और ठगी का मामला सामने आया है. महिला मुंबई की एक सिक्योरिटी सर्विस कंपनी में कार्यरत है. आरोप है कि एक युवक ने खुद को सेना का अफसर बताकर उससे नजदीकियां बढ़ाई. इसके बाद दुष्कर्म किया. आरोपी ने युवती से करीब 13 लाख रुपये भी ऐंठ लिए. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता के अनुसार, वह बीते साल 26 दिसंबर को दर्शन के लिए अपनी सहेली के साथ वाराणसी आई थी. काशी भ्रमण के बाद 28 दिसंबर को सहेली के साथ ट्रेन से लखनऊ रवाना हुई. उसके नीचे की बर्थ पर एक युवक मिला. सीट बदलने को लेकर दोनों की बीच बातचीत शुरू हुई. उसने खुद को सैन्य अफसर बताया. यह भी बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है. उसने अपना आई कार्ड भी दिखाया. इसी बीच दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ. लखनऊ पहुंचने के बाद दोनों अपने-अपने गन्तव्य के लिए चले गए.

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उससे फोन पर उससे बात करनी शुरू कर दी और नजदिकियां बढ़ाने लगा. उसने उसका दुष्कर्म भी किया और विरोध करने पर शादी का आश्वासन दिया. इसके साथ ही उसने मुंबई तबादला कराने और अन्य काम के लिए पैसे मांगे और करीब 12 लाख 88 हजार रुपये भी ठग लिए. कुछ समय बाद शक होने पर उसने युवके के बारे में बारे में पता लगाया तो वह शादीशुदा निकला. असलियत सामने आने पर उसने दूरी बना ली और अब जानमाल की धमकी दे रहा है. गौरतलब है कि युवती की शिकायत के बाद एडीसीपी (महिला अपराध) ममता रानी के निर्देश पर कैंट थाने में फुलवरिया क्षेत्र की मयूर विहार कॉलोनी निवासी आनंद मिश्रा के खिलाफ रेप सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंःधमकी देकर ससुर बहू के साथ 1 महीने से कर रहा था रेप, 2 साल पहले हुई थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details