उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में डॉक्टर से रंगदारी मांगी, कहा- रुपये नहीं दिये तो गोलियों से भून देंगे - Extortion demanded from doctor in Varanasi

शुक्रवार को वाराणसी में डॉक्टर से रंगदारी मांगी गयी (Extortion demanded from doctor in Varanasi). रोहनिया थाना एसएचओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Etv Bharat वाराणसी में डॉक्टर से रंगदारी मांगी  Extortion demanded from doctor in Varanasi  Crime News UP
Etv Bharatवाराणसी में डॉक्टर से रंगदारी मांगी Extortion demanded from doctor in Varanasi Crime News UP

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 7:17 AM IST

वाराणसी: एक निजी हॉस्पिटल के निदेशक से बदमाशों द्वारा पत्र भेजकर 10 लाख रुपया की रंगदारी मांगने का मामला आया है. पत्र मिलने के बाद हॉस्पिटल निदेशक के होश उड़ गए. बदमाशों ने तय समय पर रुपया न देने इसका अंजाम भुगतने को तैयार रहने की भी धमकी दी है. पूरे मामले में डॉक्टर ने अपने पूर्व डाइवर पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. डॉक्टर ने अपनी जानमाल की गुहार पुलिस आयुक्त से लगाई है. रोहनिया थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुरम कालोनी अवलेशपुर शाश्वत केयर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार प्रजापति ने अपने पूर्व ड्राइवर विकास तिवारी पुत्र राजेंद्र प्रसाद तिवारी निवासी उर्दा थाना चेनारी सासाराम जिला रोहतास (बिहार) के खिलाफ रोहनिया थाना में 7 नवम्बर 2023 को धमकी मिलने के सम्बंध में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया था.

इसकी जाँच रोहनिया पुलिस द्वारा की जा रही थी. इसके बाद शुक्रवार को एक पत्र अखिलेश मिश्रा द्वारा सरकारी डाक से भेजकर शाश्वत केयर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक से दस लाख रुपये की रंगदारी बकायदा एकाउंट नम्बर में मांगी गयी और न देने पर आगामी 25 नवम्बर तक गोलियो से उड़ाने की धमकी भी मिली है. इतना ही नहीं पत्र भेजने वाला एसएचओ रोहनिया व मेडिकल डिपार्टमेंट को भी खुली चेतावनी दी है. पत्र मिलने के बाद पीड़ित डॉक्टर सुरेश कुमार प्रजापति ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को पत्र देकर कार्यवाही व सुरक्षा की गुहार लगाई है.

धमकी भरा पत्र मिलने से हॉस्पिटल परिवार भय व सदमे में है. वाराणसी में डॉक्टर से रंगदारी मांगी गयी (Extortion demanded from doctor in Varanasi) तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. रोहनिया थाना एसएचओ ने बताया कि डॉ. सुरेश कुमार प्रजापति ने इसके पहले अपने पूर्व ड्राइवर विकास तिवारी के खिलाफ एक मुकदमा पंजीकृत कराया था. इसके बाद नया पत्र आया है, जिसमें फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कही गई है. लेटर के हिसाब से जांच कर मुकदमा में आगे की कार्रवाई की जाएगी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- संघमित्रा व पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को कोर्ट ने किया तलब, जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details