वाराणसीः यूपी ATS ने 50 हज़ार के इनामी नकली नोट के तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तस्कर को वाराणसी के मोहनसराय से गिरफ्तार किया गया है. उससे यूपी एटीएस ने गहन पूछताछ की है.
दरअसल, जाली भारतीय मुद्रा को बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से देश के भिन्न-भिन्न राज्यों में लाकर खपाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 6 अभियुक्तों के खिलाफ 11 अगस्त 2022 को मुकदमा दर्ज किया गया है. इस गैंग का सदस्य सुभाष मण्डल काफी लंबे समय से वांक्षित था. वह पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है. उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. उसकी तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी.
आरोप है कि अभियुक्त सुभाष मण्डल पाकिस्तान में अवैध तरीके से छपे नकली भारतीय नोटों को देश में खपाने का काम करता है. वह बंगाल सीमा से अफने सहयोगियों की मदद से नकली नोट को देश के अलग-अलग राज्यों में ले जाता है और फिर उन्हें खपाता है. थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज के अभियोग में अभियुक्त के खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी किया गया है.