वाराणसी:जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र में एक किशोर की विशेष समुदाय के किशोर ने चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला दो समुदायों के बीच होने की वजह से मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पेट में चाकू मारकर हत्याःफूलपुर थाना क्षेत्र के बरही नेवादा हरिजन बस्ती निवासी मिठाईलाल का 15 वर्षीय पुत्र मुकेश का गांव के ही मुस्लिम बालक से 15 अगस्त को तिरंगा झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके अगले दिन बुधवार मुस्लिम बालक ने मुकेश के पेट में चाकू मारकर फरार हो गया. चाकू लगने से वह गंभीर होकर गिर पड़ा. परिजनों नें उसे इलाज के लिए काजीसराय के स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मुकेश के मृत घोषित कर दिया. मुकेश की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.
गांव में पुलिस बल तैनातःकिशोर की हत्या के बाद के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया. सूचना पर एसीपी प्रतीक कुमार और थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत भारी पुलिस बल मौके के साथ मौके पर पहुंच गए. मामला दो समुदायों के बीच होने की वजह से गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. किशोर के हत्या की सूचना पर एडीसीपी सरवन टी भी मौके पर पहुंच गए.
बाजार में मुर्गा खरीदते समय मारा चाकूःघटना को लेकर बताया जा रहा है कि किशोर मुकेश बुधवार को मुर्गा खरीदने गया था. बरही नेवादा बाजार में मुर्गा खरीदते समय विशेष समुदाय का किशोर भी पहुंच गया. जहां दोनों में 15 अगस्त के दिन तिरंगा झंडा को लेकर विवाद को लेकर दोबारा कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों किशोरों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान मुस्लिम बालक के साथियों के उकसाने पर वह चाकू से मुकेश के पेट में हमला कर दिया.