उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में STF ने चार अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार - वाराणसी की खबरें

STF ने अन्तर्राज्यीय चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 10:41 AM IST

वाराणसी: UP STF ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये गिरोह के 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो वाहन बरामद किए गए हैं, जिसमें 143 पेटी शराब मिली है. इसकी अनुमानित कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अरविन्द जायसवाल, बृजेश सेठ, रतन कुमार व मोनू यादव है. इनके पास से शराब की 143 पेटी, 4 लाख 70 हज़ार रुपये नगद, दो चार पहिया वाहन और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

इस संबंध में UP STF की वाराणसी फील्ड यूनिट के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की टीम को सूचना मिली थी कि वाराणसी के सिगरा क्षेत्रान्तर्गत सुभाषनगर मलदहिया में शराब तस्कर मौजूद हैं जो शराब को बिहार ले जाने की फिराक में हैं.

इस पर एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना सिगरा पुलिस को साथ लेकर बताये गए स्थान पर छापा मारा गया. पुलिस ने मौके से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो वाहनों में 143 पेटी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है, बरामद किया गया है.

वहीं, अभियुक्तों से पूछताछ से पता चला कि राकेश जायसवाल की वाराणसी में कई शराब की लाइसेंसी दुकानें हैं. गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द जायसवाल, राकेश जायसवाल का मैनेजर है. बिहार में शराब की बिक्री पूर्णतया प्रतिबंधित है. इसी का फायदा उठाकर शराब तस्कर विभिन्न स्थानों से शराब की तस्करी कर बिहार ले जाते हैं.

गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द जायसवाल की पहचान पटना (बिहार) के कुख्यात शराब तस्कर जितेन्द्र सेठ से है. राकेश जायसवाल की लाइसेंसी शराब की दुकानों के लिये निर्गत शराब को इन लोगों द्वारा संबंधित लाइसेंसी दुकान पर न ले जाकर शराब तस्कर जितेन्द्र सेठ को ऊंचे दाम पर बेच दिया जाता है.

यह शराब रणविजय शर्मा उर्फ भोला निवासी औरंगाबाद (बिहार) से सांठगांठ कर उसके कार्गो से बिहार भेजी जाती है. वहीं, शराब तस्करों द्वारा इस शराब को बिहार में ले जाकर लगभग तीन गुना दाम बढाकर स्थानीय शराब तस्करों को बेच दिया जाता था. अभियुक्तों को वाराणसी के थाना सिगरा में दाखिल किया गया है. आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है.

ये भी पढे़ंः शातिर झुन्ना पंडित की गैंगेस्टर कोर्ट में पेशी, बोला- सीने में दर्द है, इलाज करवा दीजिए

ये भी पढ़ेंः बदमाशों ने रिकवरी एजेंट को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details