वाराणसी:सारनाथ थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक सौरभ यादव नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देने वाले वांछित आरोपी रौनक सिंह और अश्वनी सिंह को सारनाथ थाने की पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब यह शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे. शातिर चोरों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद किया है.
दरअसल, बीते रविवार यानी 10 सितंबर की रात सौरभ यादव अपने दोस्त के साथ सारनाथ थाना क्षेत्र के पहाड़िया इलाके से बाइक से घर लौट रहा था. तभी कुछ युवक स्कॉर्पियो से आए. उन्होंने बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. इसके बाद उसे लाठी-डंडों और रॉड से पीटना शुरू कर दिया. अधमरा होने पर वह उसे छोड़कर भाग गए. सौरभ के दोस्त ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सौरभ को बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 11 सितंबर को इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई.
इसे भी पढे़-बीमार पत्नी ने गंदा किया बिस्तर तो पति ने पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुटी थी. डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि सारनाथ थाने की पुलिस ने सौरभ यादव नामक युवक की हत्या के घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम रौनक सिंह और अश्वनी सिंह है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सौरभ यादव के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था. 10 सितंबर की रात लगभग 11 बजे के करीब सुरभि होटल के आगे अभिषेक सिंह, नितिन सिंह और हम लोगों ने स्कार्पियों से सौरभ यादव की गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवा लिया. सौरभ यादव को घेरकर डन्डे और अन्य हथियार से उसके सिर पर मारा था. उसे मरा हुआ समझ कर हम मौके से फरार हो गए थे. हम लोगों को जानकारी मिली कि उस समय सौरभ की मृत्यु नहीं हुई थी, वह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हो गयी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़े-सौतेले भाई के प्यार में विवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा