वाराणसी:फूलपुर थाना क्षेत्र के मिराशाह में सोमवार को सायं साढ़े छह बजे कुएं में गिरी बकरी निकालने गए तीन लोग गहरे कुएं में धंस गए. इसमें एक युवक की मौत (Man died while trying to save goat in Varanasi) हो गई और दो लोग बेहोशी की हालत में बाहर निकाले गए. मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी जुटे रहे. वहीं घटना के तीन घण्टे बाद युवक के निकाले जाने से लोगों में आक्रोश दिखा. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पिंडरा एसडीएम, एसीपी अमित पांडेय, फूलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार पहुंचे.
बताया जाता है कि मिराशाह निवासी जलील की बकरी पुराने कुएं में सोमवार सायं साढ़े 6 बजे गिर गई. कुएं में गिरने की सूचना मिलने पर उसको निकालने के लिए रस्सी के सहारे शोएब (20 वर्ष), इंसाफ (25 वर्ष), उसके बाद शाहबू (60 वर्ष) नीचे उतरे, लेकिन सभी बेहोश हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से शाहबू 60 वर्ष को बाहर निकाला गया, जो बेहोश हो गया था.
बकरी को बचाने के चक्कर में युवक की गई जान, दो हुए बेहोश
वाराणसी में सोमवार को एक बकरी को बचाने के लिए तीन लोग कुएं में उतरे. इस दौरान वाराणसी में युवक की मौत (Man died while trying to save goat in Varanasi) हो गयी.
शाहबू को पीएचसी भेजा गया. उसके बाद किसी तरह 8 बजे रात्रि शोएब को निकाला गया. बेहोशी के हालत में उसे भी पीएचसी भेजा गया. वही तीसरे युवक को निकालने का कई प्रयास किये गए लेकिन सफलता नहीं मिली. यहां तक कि फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची, लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर न होने की बात कह कुएं में उतरने से इनकार कर दिया.
अंत में एनडीआरएफ की टीम रात्रि 9 बजे के लगभग पहुंची, तब जाकर रात्रि 10 बजे युवक इंसाफ बाहर निकला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक इंसाफ (25) वर्ष डीएसएम चला कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहा था. मृतक को एक लड़की 6 वर्ष और एक लड़का 2 वर्ष का है. वाराणसी में युवक की मौत की ख़बर तेजी से फैल गयी. इस दौरान मौके पर एसडीएम पिंडरा अंशिका दीक्षित, एसीपी अमित पांडेय, थाना प्रभारी दीपक कुमार मौजूद थे. घटना के बाद सैकड़ों की भीड़ भी जमा हो गई थी. (Crime News Varanasi)