उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में मजदूर ने की आत्महत्या, मां और छोटा भाई हिरासत में - वाराणसी में मजदूर ने की आत्महत्या

वाराणसी में एक शख्स ने जमीन विवाद में आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने उसकी मां और उसके छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

वाराणसी
वाराणसी

By

Published : Jul 29, 2023, 10:18 AM IST

वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत अनौरा गांव में मजदूर ने आत्महत्या कर ली. मौत की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक की मां और छोटे भाई को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की.

बड़ागांव थाना क्षेत्र के अनौरा गांव में शुक्रवार सुबह 9:30 बजे के आसपास खंझाती उर्फ अनिल (38) ने शुक्रवार सुबह अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर करोमा गांव में वरुणा नदी किनारे एक बबूल के पेड़ के पास आत्महत्या कर ली. सुबह करीब 10 बजे वरुणा नदी में मछली पकड़ने गए मछुआरे ने बबूल के पेड़ के पास शव देखा तो चिल्लाते हुए गांव की तरफ भागा और लोगों को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्राम प्रधान दीपक चौहान ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.

पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक खंझाती के पिता भगेलू चौहान की करीब 12 साल पहले मौत हो गई थी. पिता की मौत के बाद मृतक की मां मुनरा देवी ने मकान छोड़कर अन्य संपत्ति और करीब 25 बिश्वा से अधिक भूमि को छोटे बेटे सुनील चौहान के नाम कर दिया था. उसके बाद से ही खंझाटी काफी समय तक अपना हिस्सा पाने के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर लगाता रहा. इसी बात को लेकर परिवार में भी आए दिन कहासुनी और झगड़ा होता था.

मकान में स्थित दो कमरे में खंझाटी अपनी पत्नी रेनू और अपने बेटे अभिषेक (14), अमित (13) और बेटी शिवानी (11) के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि इसी विवाद के चलते 3 साल पहले खंझाती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे उसकी जान बची. उसके बाद गांव के संभ्रांत लोगों और रिश्तेदारी के लोगों को जुटाकर पंचायत भी हुई थी. लेकिन, कोई निष्कर्ष नहीं निकला था.

मृतक के छोटे बेटे अमित ने बताया कि जमीन को लेकर उसके पिता और चाचा तथा दादी में कुछ दिन पूर्व भी कहासुनी हुई थी. इस दौरान उसके पिता ने कहा था कि उन्हें यदि उनका हक नहीं मिला तो परिवार समेत जान दे देंगे. मृतक के बेटे और पत्नी द्वारा मृतक की मां मुनरा देवी और छोटे भाई सुनील चौहान के ऊपर आरोप लगाया गया. उसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस बारे में बड़ागांव थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के बच्चों व पत्नी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मृतक की मां और छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें:10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला माफिया अतीक अहमद का बहनोई गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details