वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत अनौरा गांव में मजदूर ने आत्महत्या कर ली. मौत की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक की मां और छोटे भाई को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की.
बड़ागांव थाना क्षेत्र के अनौरा गांव में शुक्रवार सुबह 9:30 बजे के आसपास खंझाती उर्फ अनिल (38) ने शुक्रवार सुबह अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर करोमा गांव में वरुणा नदी किनारे एक बबूल के पेड़ के पास आत्महत्या कर ली. सुबह करीब 10 बजे वरुणा नदी में मछली पकड़ने गए मछुआरे ने बबूल के पेड़ के पास शव देखा तो चिल्लाते हुए गांव की तरफ भागा और लोगों को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्राम प्रधान दीपक चौहान ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.
पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक खंझाती के पिता भगेलू चौहान की करीब 12 साल पहले मौत हो गई थी. पिता की मौत के बाद मृतक की मां मुनरा देवी ने मकान छोड़कर अन्य संपत्ति और करीब 25 बिश्वा से अधिक भूमि को छोटे बेटे सुनील चौहान के नाम कर दिया था. उसके बाद से ही खंझाटी काफी समय तक अपना हिस्सा पाने के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर लगाता रहा. इसी बात को लेकर परिवार में भी आए दिन कहासुनी और झगड़ा होता था.