वाराणसी:मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव के पास ओवरब्रिज पर पटना से प्रयागराज की तरफ जा रहा गैस भरा टैंकर एक कार को बचाने के चक्कर में वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर पलट गया. इससे उसमें भीषण आग लग गई. आग के विकराल रूप लेने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घटना बड़ी न हो जाए, इसके लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को नियंत्रित करने के उपकरणों का सहारा लिया. मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही वाराणसी पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन भी पहुंच गए. राजातालाब रिंग रोड को बंद कर दिया गया.
आग की लपटें इतनी भयावह हैं कि उन्हें तीन किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता है. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन, आग ने विकराल रूप लेना शुरू किया तो सबके हौसले पस्त हो गए. सभी को वहां से वापस लौटना पड़ा. इसके बाद मौके पर आला अधिकारी रवाना हुए और रास्ता रुकवाकर इंडियन ऑयल की सेफ्टी टीम को सूचना दी.
बाबतपुर से पहुंची सेफ्टी टीम ने कोशिश की. लेकिन गैस एक दबाव से आग बढ़ती जा रही थी, ऐसे में वह भी पीछे हट गई और सब को पीछे हटने की सलाह दी. इसके बाद पुलिस भी मौके से भाग खड़ी हुई. आधा किलोमीटर पहले सभी तरफ से उस मार्ग पर आने वाले रास्ते को रोक दिया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से दुकान बंद करवाने के साथ ही बगल में मौजूद गांव के लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. कई गांवों को भी खाली कराया गया. आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही हैं. प्रशासन लोगों को अलर्ट करते हुए सतर्कता बरतने के लिए कह रहा है.