वाराणसी :जिले के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर एक यात्री फ्लाइट से उतरा. उसने अपने प्राइवेट पार्ट में 50 लाख रुपये का सोना छिपा रखा था. चेकिंग के दौरान उसे कस्टम अफसरों ने पकड़ लिया. यात्री शारजहा से आ रहा था. साेने कैप्सूल के रूप में थे. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. यात्री बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. उसे जेल भेज दिया गया है.
स्कैनर में जलने लगा रेड लाइट :कस्टम अफसरों के अनुसार वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजहा से वाराणसी आने वाली फ्लाइट IX-184 की लैंडिंग हुई. एक व्यक्ति एयरपोर्ट पहुंचा. कस्टम अफसरों ने उसकी तलाशी ली तो हैरान रह गए. यात्री के प्राइवेट पार्ट में तीन सोने के कैप्सूल थे. स्कैनर में रेड लाइट जलने पर अफसर चौकन्ने हो गए. यात्री ने पूछताछ में पहले तो अफसरों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती के बाद उसने सोने की तस्करी की बात स्वीकार कर ली.
मजदूरी के लिए शारजहा गया था यात्री :यात्री के पास सोने के तीन कैप्सूल बरामद किए गए. इनकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. यात्री बिहार का रहने वाला था. पूछताछ में उसने बताया कि वह शारजहा में मजदूरी के लिए गया था. वहां से वह लौट रहा था. इस दौरान तस्करों ने उसका इस्तेमाल सोने की तस्करी में किया. यात्री को एयरपोर्ट के बाहर किसी शख्स से मिलना था, लेकिन इसके पहले ही वह पकड़ लिया गया.