वाराणसी :काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ने जमुना हॉस्टल में आत्महत्या की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर विश्वविद्यालय प्रशासन में खलबली मच गई. आनन-फानन में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है. छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भदोही की रहने वाली है छात्रा :विश्वविद्यालय के कला संकाय से एशियन हिस्ट्री एंड कल्चर डिपार्टमेंट से पीएचडी कर रही छात्रा ने शनिवार की दोपहर में जमुना हॉस्टल में आत्महत्या की कोशिश की. हॉस्टल में चीख-पुकार मचने पर मौके पर छात्राओं की भीड़ जुट गई. जानकारी होने पर विवि प्रशासन में अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी प्रवीण सिंह मौके पर पहुंच गए. चीफ प्रॉक्टर भी आ गए. छात्रा भदोही की रहने वाली बताई जा रही है.
ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज :इस बारे में विश्वविद्यालय के चीफ़ प्रॉक्टर डॉक्टर शिव कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर की घटना है. छात्रा कला संकाय की है. वर्तमान में वह ट्रॉमा सेंटर में एडमिट है. छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. छात्रा अभी कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है. उसकी सुरक्षा के बाबत वहां सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. बातचीत के बाद ही कोई बात पता चल पाएगी. लंका थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. चर्चा है कि छात्रा किसी बात को लेकर कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. हालांकि, अभी पूरी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है.