वाराणसी: मैदागिन स्थित एक पीजी कॉलेज की स्नातक की छात्रा का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ शादी का प्रयास किया गया. अब छात्रा का पीछा छोड़ने के लिए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है. बात न मानने पर छात्रा के पिता और भाई की हत्या की धमकी दी जा रही है. वहीं, छात्रा की तहरीर के आधार पर जैतपुरा थाने में झारखंड के रहने वाले विजय कुमार दास और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, नक्खीघाट क्षेत्र के नवापुरा चुंगी की रहने वाली छात्रा के अनुसार वह मैदागिन स्थित एक पीजी कॉलेज की स्नातक की छात्रा है. छात्रा के अनुसार लगभग चार साल पहले उसकी मुलाकात विजय कुमार दास से हुई. विजय उससे प्रेम संबंध को लेकर बात करने लगा तो वह विरोध करने लगी. बीती 10 फरवरी को वह अपने भाई के साथ कॉलेज गई थी.
वहीं, इसी दौरान विजय का फोन आया कि वह तत्काल कैंट रेलवे स्टेशन आ जाए. ऐसा नहीं किया तो उसके भाई की हत्या कर दी जाएगी. धमकी से डर कर वह कैंट रेलवे स्टेशन गई तो वहां विजय अपने दो साथियों के साथ उससे मिला. स्टेशन पर भी धमकाया गया.वहीं इसके बाद वह विजय के साथ एक ट्रेन में बैठ गई. ट्रेन में सवार होते ही उसे पीने के लिए चाय दी गई और थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गई.होश में आने पर उसने खुद को झारखंड के साहेबगंज स्थित एक मंदिर में पाया. मंदिर में उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी की बात कहते हुए विजय ने उससे कई सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए.
वहीं, छात्रा के मुताबिक विजय उसे साहेबगंज स्थित कचहरी ले गया और सादे कागजों पर हस्ताक्षर कराने लगा तो उसने विरोध किया. इस पर गला कसकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया. जब वह सादे कागजों पर हस्ताक्षर करने को तैयार हो गई तो उसे छोड़ दिया गया. छात्रा के अनुसार उसके पिता परिवार के लोगों के साथ खोजते हुए साहेबगंज पहुंचे तो विजय उसके साथ शादी करने में सफल नहीं हो पाया था. विजय ने उसे कहीं भी शिकायत करने पर उसके भाई और पिता की हत्या करने की धमकी दी थी.
वहीं, छात्रा के अनुसार विजय पीछा छोड़ने के लिए छात्रा के पिता से 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है. इस संबंध में जैतपुरा थाना प्रभारी मथुरा राय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पूरे प्रकरण की विवेचना की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उन्नाव में सड़क हादसाः वाहन से टकरायी एम्बुलेंस, मां और 3 बेटियों की मौत
धर्म परिवर्तन करा छात्रा से की शादी की कोशिश, अब मांग रहा दस लाख की रंगदारी
वाराणसी में छात्रा का धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने की कोशिश करने और दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Etv bharat