आगरा:आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को बीते दिनों बोरे में बंद नाले में मिली युवती की लाश की मर्डर मिस्ट्री सुलझा ली. पुलिस ने युवती के लिवइन पार्टनर को गिरफ्तार किया है. लिवइन पार्टनर ने युवती के दूसरे युवक से संबंध होने के शक में हत्या की थी. इसके बाद उसकी लाश बोरे में बंद करके नाले में फेंककर फरार हो गया था. क्योंकि, नाले में लाश बहकर यमुना में पहुंच जाएगी, जिससे वो पकड़ में नहीं आएगा. लेकिन, बारिश को लेकर नाले की सफाई कर रहे मजदूरों को नाले में बोरी मिली. इसमें युवती का शव मिला था.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि दूसरे युवक से प्रेमिका की दोस्ती को लेकर विवाद हो रहा था. उस दिन प्रेमिका ने झगडे़ के दौरान आत्महत्या की कोशिश की थी. इसलिए, गुस्से में उसने उसके गले में ही दुपट्टा कस दिया. इससे उसकी मौत हो गई. बता दें कि सदर थाना क्षेत्र में टैंक चौराहे के पास नाले में 27 मई को सफाई करते समय बोरे में एक महिला की लाश मिली. महिला के हाथ पर अजीत लिखा था. पुलिस ने महिला की शिनाख्त के प्रयास किए. लेकिन, सफलता नहीं मिली. बीते दिनों सोशल मीडिया से महिला की पहचान मोहनपुरा निवासी काजल के रूप में हुई. छानबीन की तो पता चला कि काजल अपने प्रेमी के साथ शाहगंज में किराए पर रह रही थी.
शादीशुदा थी काजल, प्रेमी के साथ छोड़ा था घर
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि मोहनपुरा निवासी काजल शादीशुदा थी. उसकी ससुराल बरहन में है. उसका मायके में पड़ोसी अजीत से प्रेम संबंध था. चार महीने पहले काजल अपने प्रेमी अजीत के साथ घर से चली गई. दोनों मोहनपुरा में ही आकर रहने लगे. जब काजल और अजीत के प्रेम संबंधों से परिवारवालों की मोहल्ले में बदनामी होने लगी तो दोनों यहां से चले गए. काजल और अजीत शाहगंज में किराए के मकान में लिवइन में रहने लगे.