उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी ने अवैध संबंध के शक में प्रेमिका को मार डाला था, फिर शव बोरे में रखकर यह किया था काम - आगरा में युवती की प्रेम प्रसंग के शक में हत्या

आगरा पुलिस ने बोरे में बंद मिली युवती की लाश की मर्डर मिस्ट्री सुलझा ली. पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों लिवइन में रहते थे.

आगरा
आगरा

By

Published : Jun 12, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 2:26 PM IST

आगरा:आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को बीते दिनों बोरे में बंद नाले में मिली युवती की लाश की मर्डर मिस्ट्री सुलझा ली. पुलिस ने युवती के लिवइन पार्टनर को गिरफ्तार किया है. लिवइन पार्टनर ने युवती के दूसरे युवक से संबंध होने के शक में हत्या की थी. इसके बाद उसकी लाश बोरे में बंद करके नाले में फेंककर फरार हो गया था. क्योंकि, नाले में लाश बहकर यमुना में पहुंच जाएगी, जिससे वो पकड़ में नहीं आएगा. लेकिन, बारिश को लेकर नाले की सफाई कर रहे मजदूरों को नाले में बोरी मिली. इसमें युवती का शव मिला था.

पुलिस की ​गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि दूसरे युवक से प्रेमिका की दोस्ती को लेकर विवाद हो रहा था. उस दिन प्रेमिका ने झगडे़ के दौरान आत्महत्या की कोशिश की थी. इसलिए, गुस्से में उसने उसके गले में ही दुपट्टा कस दिया. इससे उसकी मौत हो गई. बता दें कि सदर थाना क्षेत्र में टैंक चौराहे के पास नाले में 27 मई को सफाई करते समय बोरे में एक महिला की लाश मिली. महिला के हाथ पर अजीत लिखा था. पुलिस ने महिला की शिनाख्त के प्रयास किए. लेकिन, सफलता नहीं मिली. बीते दिनों सोशल मीडिया से महिला की पहचान मोहनपुरा निवासी काजल के रूप में हुई. छानबीन की तो पता चला कि काजल अपने प्रेमी के साथ शाहगंज में किराए पर रह रही थी.

शादीशुदा थी काजल, प्रेमी के साथ छोड़ा था घर

सदर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि मोहनपुरा निवासी काजल शादीशुदा थी. उसकी ससुराल बरहन में है. उसका मायके में पड़ोसी अजीत से प्रेम संबंध था. चार महीने पहले काजल अपने प्रेमी अजीत के साथ घर से चली गई. दोनों मोहनपुरा में ही आकर रहने लगे. जब काजल और अजीत के प्रेम संबंधों से परिवारवालों की मोहल्ले में बदनामी होने लगी तो दोनों यहां से चले गए. काजल और अजीत शाहगंज में किराए के मकान में लिवइन में रहने लगे.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार प्रेमी अजीत ने बताया कि काजल किसी दूसरे युवक से बात करती थी. उसे कुछ दिन पहले ही शक हुआ था. काजल और दूसरे युवक के संबंध को लेकर दोनों के बीच झगड़े होने लगे. बीती 22 मई की रात भी दूसरे युवक को लेकर काजल और उसके बीच झगड़ा हुआ था. इस पर काजल ने आत्महत्या की कोशिश की. गुस्से में अजीत ने उसके गले में डाला दुपट्टा कस दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

हत्या कर भाग गया था

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अजीत ने प्रेमिका काजल का शव ठिकाने लगाने के लिए परिचित एक कबाड़ी से किराए पर ठेला लिया था. इस पर बोरे में रखी काजल की लाश नाले पर लेकर आया था. अपने साथ बहाने से एक युवक को लेकर आया था. टैंक चौराहे के पास नाले में बोरे में बंद काजल की लाश फेंकी. इसके बाद फरार हो गया था.

यह भी पढ़ें:हाथरस में किशोरी के साथ गैंगरेप कर बनाया वीडियो, परिवार को दी जान से मारने की धमकी

Last Updated : Jun 12, 2023, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details