वाराणसी :पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कुंवर प्रभात सिंह की ओर से अभियान के तहत रविवार को दो व्यक्तियों को पकड़ा गया. दोनों पीतल कारोबारी बताए जा रहे हैं. उनके पास से 17 लाख 83 हजार दो सौ रुपये बरामद किए गए. इन रुपयों के बारे में वे कोई कागजात नहीं दिखा पाए. इसके बाद आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई. टीम पूछताछ कर रही है.
स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी टीम :प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कैण्ट हेमंत सिंह के साथ मौजूद जीआरपी की टीम ने प्लेटफॉर्म न -5 से दो व्यक्तियों को पकड़ा. उनके बैग से कुल 17 लाख, 83 हजार दो सौ रुपये मिले. पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि सावन माह को दृष्टिगत रखते हुए कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए टीम के साथ प्लेटफार्म -5 पर संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान मेराज आलम व मो. सोएब नाम के दो व्यक्तियों के बैग चेक किए गए. दोनों के पास से बैग में कुल 17 लाख 83 हजार 200 रुपये कैश बरामद हुए.