वाराणसी: शनिवार को मंडुआडीह पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान चलाकर लगभग ढाई करोड़ का माल जब्त किया है. यह घरेलू इस्तेमाल में होने वाले उत्पाद हैं जिन पर री-प्रिंटिंग कर और दामों को बढ़ाकर मार्केट में बेचा जाता था.
क्राइम ब्रांच की टीम ने गोदाम में मारा छापा
- जिले में उत्पादों के फर्जावाड़े की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग और क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर गोदाम और कई इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को कब्जे में लिया है.
- क्राइम ब्रांच का कहना है कि विभिन्न उत्पादों पर री-प्रिंटिंग कर उनका दाम बढ़ाकर मार्केट में बेचा जाता था.
- इससे लोगों द्वारा काफी ज्यादा मुनाफा कमाने की बात सामने आ रही है.
- वहीं खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में लगी है.