उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई, मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार - वाराणसी के ताजा समाचार

यूपी के वाराणसी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले की पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 25-25 हजार के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों बदमाशों से पूछताछ जारी है.

क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

By

Published : Oct 16, 2019, 7:22 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 7:31 AM IST

वाराणसी: क्राइम ब्रांच और पुलिस को मुखबिर द्वारा जेएचवी मॉल में दो 25000 के इनामी बदमाश होने की सूचना मिली. तुरंत ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दी. इसके बाद लोटन पाल और शुभम सेट गजनी को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान घायल कर दिया. दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है. विगत 12 तारीख को इन्हीं दोनों बदमाशों ने एक व्यवसायी को गोली मारी थी, इसके बाद पुलिस सघनता से इनकी तलाश में जुटी थी.

क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई.

गिरफ्तार किए गए इनामी बदमाश

  • क्राइम ब्रांच ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद तत्परता दिखाते हुए कैंट थाने की पुलिस के साथ एक टीम गठित की.
  • टीम ने पूरे जेएचवी मॉल को घेर लिया और लोटन पाल और उसके साथी को खोजने में जुट गई.
  • जब इसकी भनक दोनों बदमाशों को लगी तो बदमाश भागने की फिराक में इधर-उधर जाने लगे.
  • तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा.
  • इसी दौरान जब बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में उन्हें घायल कर दिया.
  • बदमाशों का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने यह दिशा-निर्देश जारी किया है कि जो भी अपराध और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग हैं उन्हें पुलिस किसी भी तरह सलाखों के पीछे भेजने का काम करें. इसी दिशा-निर्देश को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने दोनों ही आपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और उनका कहना है कि अभी दोनों बदमाशों से पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किन-किन घटनाओं में इनकी संलिप्तता थी.

Last Updated : Oct 16, 2019, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details