उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DM ने किया मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, खिलाड़ियों की जगी उम्मीदें

वाराणसी में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 33वें कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

varanasi
क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन

By

Published : Jan 2, 2021, 10:52 PM IST

वाराणसीः जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 33वें कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि खेल का सीधा संबंध स्वास्थ्य से है. यह दैनिक दिनचर्या के तनाव को दूर करने का एक बेहतर साधन भी है.

33वें कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

क्रिएटिविटी है पत्रकारिताः डीएम
कोरोना काल का जिक्र करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गुजरा हुआ साल कोरोना के कारण बहुत ही कष्टकारी रहा. उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि बुरे समय की यादों को भूलकर आगे बढ़ना है. जिसका सबसे सही तरीका खेल है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल रिपोर्टिंग ही नहीं होती है, बल्कि बहुत बड़ी क्रिएटिविटी होती है. विचारों को एक आकार देकर लिखने की जो कला है, वो सबमें नहीं होती है. डीएम ने कहा क्रिएटिविटी के लिए जरूरी है कि दिमाग बिल्कुल तनाव मुक्त रहे. कोरोना के कारण बहुत से पत्रकार और उनके परिवार के लोग भी कष्ट सहे और नुकसान उठाये. वह लोग भी यहां आएं और तनावमुक्त वातावरण में सभी मिल-जुलकर जीवन की गाड़ी को पटरी पर लाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details