वाराणसीः पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के शिल्पकारों से किए वादे को अब तक सीएम योगी पूरे नहीं कर सके हैं. बनारस के शिल्प का डंका यूं तो पूरे विश्व में बजता है और खुद पीएम मोदी भी इसका जगह-जगह प्रचार प्रसार करते हैं. वह अपने संसदीय क्षेत्र के शिल्पकारों, काश्तकारों को एक नई पहचान देते हुए नजर आए है. इस पहचान को और मजबूत बनाने के लिए सीएम योगी ने बनारस में फ्लैटेड इंडस्ट्री शुरू करने का वादा किया था.
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के शिल्पकारों से किए वादे सीएम योगी नहीं कर पाए पूरे - वाराणसी की न्यूज हिंदी में
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के शिल्पकारों से किए वादे को अब तक सीएम योगी पूरा नहीं कर सके हैं. आखिर वह वादे कौन से हैं चलिए जानते हैं इस खास खबर के जरिए.
![पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के शिल्पकारों से किए वादे सीएम योगी नहीं कर पाए पूरे Etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18428412-thumbnail-16x9-image-as-1.jpg)
'शासन की संस्तुति के बाद कर देंगे काम शुरू'
इस बारे में उद्योग उपायुक्त मोहन शर्मा से बात की गई. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रपोजल बनाकर शासन को भेजा गया है. योजना काफी अच्छी है. शासन की तरफ से अभी संस्तुति नहीं आई है. संस्तुति आ जाए तब इस पर काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए भेजे गए प्रपोजल पर संस्तुति न मिलने के कारण ही काम रुका हुआ है. विभाग पूरी तरह से इस काम के लिए तैयार है. शासन की मंजूरी के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा. फायर, बिजली समेत तमाम विभागों की एनओसी भी लेनी होगी.
नए भवन में इन चीजों की लगनी है इंडस्ट्री
फ्लैटेड इंडस्ट्री की शुरुआत के साथ ही कई वस्तुओं की इंडस्ट्री लगाने का प्लान है. उद्योग विभाग के मुताबिक इसमें बनारसी साड़ी के लिए हैंडलूम, पीतल उद्योग, लकड़ी का खिलौना, फैशन डिजाइनिंग, हैंडीक्राफ्ट, रेडीमेड गारमेंट्स, पावरलूम, पापड़-अचार, दरी, नक्काशी वर्क, प्रिंटिंग वर्क, होजरी वर्क, वॉल हैंगिंग, रंगाई डिजाइनिंग, जरदोजी आदि के काम शुरू किए जाने का प्लान है. विभाग का कहना है कि सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द से जल्द इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अमरोहा में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 4 बच्चों की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश