वाराणसी: शहर में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. इसमें एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) भी सहायता कर रहे हैं. शनिवार को महानगर उद्योग व्यापार समिति और एलपीजी वितरक संघ ने कमिश्नर दीपक अग्रवाल के कार्यालय पहुंचकर उन्हें 1000 कोविड मेडिसिन किट व 50 पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किए.
NGO की पहल, कमिश्नर को सौंपी ये मेडिकल सामग्री
बनारस की जनता की सेवा के लिए उद्योग व्यापार समिति और एलपीजी वितरक संघ ने विशेष पहल की है. संघ ने शनिवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल को कोविड मेडिसिन किट और पल्स ऑक्सीमीटर सौंपे.
हर संभव मदद देने का प्रयास
महानगर उद्योग व्यापार समिति युवा मंच के अध्यक्ष और एलपीजी वितरक संघ के प्रवक्ता मनीष चौबे ने बताया कि काशी इस समय बुरी तरह से आपदा की चपेट में है. ऐसे में शासन व प्रशासन हरसंभव कार्रवाई कर रहा है. जनता की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है. ऑक्सीजन, खाना, दवाई, बेड आदि को लेकर हर किसी की मदद की जा रही है.
एलपीजी वितरक संघ ने भी पहल की है. बनारस की जनता इस महामारी से जल्द ही उबर सके, इसके लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल को एक हजार कोविड मेडिसिन किट और 50 पल्स ऑक्सीमीटर सौंपे गए हैं. उद्योग व्यापार समिति और एलपीजी वितरक संघ का प्रयास रहेगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को दवाइयां मिल सकें. लोग कोविड से रिकवर हो सकें, इसके लिए हर तरह से मदद की जाएगी.