वाराणसी : एक ओर जहां कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी भी देखने को मिल रही है. वाराणसी जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है, जिसको देखते हुए सरकार ने सभी कोविड अस्पतालों को बंद करने का निर्णय लिया है. वहीं अब अस्पतालों में सामान्य ओपीडी सेवा आज से सुचारु रूप से शुरू हो जाएगी.
बंद होंगे कोविड अस्पताल
बंद होंगे कोविड अस्पताल, आज से शुरू होगी सामान्य ओपीडी सेवा - वाराणसी अस्पताल
वाराणसी जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है, जिसको देखते हुए सरकार ने सभी कोविड अस्पतालों को बंद करने का निर्णय लिया है. दूसरी तरफ सामान्य ओपीडी सेवा अब सुचारु रूप से आज से शुरू हो जाएगी.
इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि विगत कुछ दिनों से लगातार कोविड मरीजों की संख्या में कमी आई है. यदि बीते दिनों के आंकड़े देख लें तो हर दिन 20 से कम कोरोना मरीज आ रहे हैं. जिसको देखते हुए जिले के कोविड अस्पतालों को बंद किया जा रहा है. जिले में अब सिर्फ दो ही अस्पताल कोविड अस्पताल रहेंगे. डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि शासन द्वारा मिले आदेश के बाद 3 फरवरी से कोविड अस्पतालों में ओपीडी, भर्ती की सुविधा और अन्य सेवाओं को बहाल कर दिया जाएगा. यदि जिले में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती है तो 5 दिन की नोटिस पर पुनः कोविड हॉस्पिटल को बना दिया जाएगा. वर्तमान में वाराणसी के दीनदयाल अस्पताल में बीएचयू सुपर स्पेशलिटी कंपलेक्स को कोविड अस्पताल में तब्दील किया जाएगा.
लागातर घट रही है मरीजों की संख्या
गौरतलब हो कि विगत कुछ महीने से वाराणसी जिले में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी. जिसके कारण कोरोना का ग्राफ 22 हजार तक चला गया था. वहीं 377 लोगों ने इस महामारी में अपनी जान भी गंवाई थी. लेकिन यदि बीते दिनों की वाराणसी जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें, तो दिन प्रतिदिन यह संख्या घटती जा रही है.