वाराणसी:कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर के वाराणसी स्वास्थ्य महकमा पूरी तरीके से अलर्ट पर है. इस क्रम में टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है. दूसरी ओर सभी अस्पतालों में कोविड हेल्प डेस्क भी बना दिए गए हैं. जहां मरीजों की स्क्रीनिंग हो रही है. इससे तत्कालीन मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.
बता दें कि, कोविड (Covid help desk active in Varanasi hospitals) के नए वैरियंट को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग बेहद सतर्क है. इसके तहत ही जिले के सभी अस्पतालों में कोविड हेल्प डेस्क, फिवर डेस्क बनाने के निर्देश दिए गये हैं. अस्पताल आने वाले सभी मरीजों व उनके तीमारदारों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. साथ ही सोशल डिस्टेसिंग, हैंड सेनेटाइजेशन व मास्क के प्रयोग को अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए कहा गया है.
अस्पतालों में कोविड हेल्प डेस्क तैयार: इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि चीन समेत अन्य कई देशों में कोविड के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय, पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय (रामनगर), सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही जिले के सभी सरकारी व निजी चिकित्सालयों में कोविड हेल्प डेस्क, फिवर डेस्क खोलने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि संक्रमण के रोकथाम व नियंत्रण से संबंधित आईपीसी प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा. कोविड हेल्प डेस्क, फीवर डेस्क में थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर रखे जाएं. अस्पताल आने वाले सभी लोगों का थर्मल स्कैनिंग आवश्यक रूप से किया जाए. इसके साथ ही कोविड हेल्प डेस्क पर एवं प्रतिष्ठान में कोविड से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार की सामग्री भी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है.
टेली मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि, चीन समेत अन्य कई देशों में कोविड के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. काशी एकीकृत कोविड कमाण्ड सेंटर को दोबारा सक्रिय कर दिया गया है. यहां के टेलीफोन नंबर 0542-2720005 पर कोविड संबंधी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है. इसके अतिरिक्त शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिसिकत्साल के मोबाइल नंबर 7460850285, पं. दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय के मोबाइल नंबर 9790417847, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर के मोबाइल नंबर 9628171629 व आईएमएस ( बीएचयू) के फोन नंबर 0542-2368029 पर भी कोविड संबंधित जानकारियों के संदर्भ में संपर्क किया जा सकता है.
वाराणसी के अस्पतालों में कोविड हेल्प डेस्क एक्टिव, टेली मेडिसिन से होगा इलाज - वाराणसी की खबरें
वाराणसी के अस्पतालों में कोविड हेल्प डेस्क एक्टिव हो गई है. अब अस्पतालों में टेली मेडिसिन से (Telemedicine treatment in varanasi) इलाज होगा.
Etv Bharat
सीएमओ ने बताया कि इसके अतिरिक्त सांध्य कालीन सायं चार बजे से रात्रि आठ बजे टेली मेडिसिन सेवा के लिए भी चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गई है. कोविड के लक्षण नजर आने पर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इन नंबरों पर सायं चार बजे से रात्रि आठ बजे तक संपर्क कर चिकित्सकों से सलाह ले सकते हैं.