उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन भारतीयों के लिए कितना खतरनाक, पढ़िए BHU के वैज्ञानिकों ने क्या कहा - वाराणसी ताजा समाचार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एक रिसर्च में दावा किया गया है कि कोविड 19 का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन (Covid 19 New Variant Omicron) भारतीयों के लिए खतरनाक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारत के लिए अच्छी बात यह है चौथे सीरो सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट से करीब 70 फीसदी लोग संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं.

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन

By

Published : Nov 30, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 4:10 PM IST

वाराणसी :कोविड 19 का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन (Covid 19 New Variant Omicron) ने एक बार फिर पूरे विश्व को परेशान कर दिया है. फिलहाल नये वैरिएंट ओमीक्रॉन (New Variant Omicron)पर वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जंतु विभाग के रिसर्च में दावा किया गया है कि कोविड 19 का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन (Covid 19 New Variant Omicron)भारतीयों के लिए खतरनाक साबित नहीं होगा.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि ओमीक्रॉन वैरिएंट के साथ बहुत सारे म्यूटेशन्स जुड़े हुए हैं. इसी के आधार पर दिख रहा है कि यह इम्यून स्केप भी कर सकता है. जो लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं, उनकी इम्यूनिटी को भी बाइपास कर सकता है. कम से कम दो हफ्ता का वक्त इसे समझने में लगेगा. तब इस बात का पता चलेगा कि इसकी वजह से मृत्यु दर कितनी है. प्राथमिक अध्ययन के आधार पर यह कहा जा रहा है कि यह मई 2020 में ही ऑरिजिनेट हो चुका था.

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन भारतीयों के लिए कितना खतरनाक

प्रोफेसर चौबे ने बताया कि अफ्रीका में एड्स के काफी पेशेंट होते हैं. यह वायरस उनके अंदर काफी समय तक रहा और फिर म्यूटेशन एकुमुलेट किया. उन्होंने बताया कि अफ्रीका में कोरोना वायरस की चौथी लहर चल रही है. लेकिन, अफ्रीका में अभी तक जितने वैरिएंट पैदा हुए वह वहां के लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सके. इसके पीछे अफ्रीकन लोगों की इम्यूनिटी अच्छी होना है. उनकी इम्यूनिटी किसी भी वायरस या वैरिएंट से लड़ने में अन्य की तुलना में ज्यादा सक्षम है.

अफ्रीका के बाद भारत आता है. भारत की डायवर्सिटी अफ्रीका के जस्ट बाद है. इसीलिए किसी वायरस या उसके वैरिएंट का अफ्रीका पर जितना असर पड़ता है उससे थोड़ा ज्यादा असर भारत पर पड़ता है. भारत के लिए अच्छी बात यह है चौथे सीरो सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट से करीब 70 फीसदी लोग संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं. दोबारा संक्रमण की दर 5 से 10 फीसदी ही है. मतलब भारत की बहुत बड़ी आबादी इस वैरिएंट से बचे रहेंगे.

इसे भी पढ़ें -Coronavirus Omicron Variant : लखनऊ एयरपोर्ट पर होगा यात्रियों का नि:शुल्क RT-PCR टेस्ट

रिसर्च स्कॉलर अंशिका श्रीवास्तव ने बताया कि भारत में ज्यादातर लोग वैक्सिनेटेड हो चुके हैं. अधिकतर लोगों को कम से कम कोरोना की पहली डोज लगायी जा चुकी है. ऐसे में उम्मीद है कि कोरोना का नया वैरिएंट उतना ज्यादा घातक भारतीयों के लिए नहीं हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 1, 2021, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details