उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का असर : काशी विश्वनाथ समेत इन मंदिरों में प्रवेश के लिए कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य - covid 19 negative report

वाराणसी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. डीएम ने दूसरे राज्यों से वाराणसी आने वालों से अपील की है कि वह अनावश्यक वाराणसी नहीं आएं. इसके साथ ही विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वालों के लिए अब कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है.

Etv
कोरोना

By

Published : Apr 14, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 6:17 PM IST

वाराणसी : कोरोना संक्रमण के मामले जिले में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. हालात काबू में करने के लिए जिला प्रशासन कई कड़े फैसले ले रहा है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दूसरे राज्यों से वाराणसी आने वाले लोगों से अपील की है कि बढ़ते संक्रमण की वजह से यहां अनावश्यक आने से लोग बचें. इसके साथ ही वाराणसी आने वाले लोगों को विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने जाने से पहले अपनी कोरोना जांच करानी होगी और कोविड निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.

डीएम की अपील

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने देश-विदेश से वाराणसी आने का कार्यक्रम बनाने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वाराणसी में अभूतपूर्व कोविड संक्रमण फैलने की वजह से पूरे अप्रैल महीने में वाराणसी नहीं आएं. उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर में भी 14 अप्रैल से प्रवेश के लिए कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट आवश्यक है. बिना कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को शहर में ठहरने के लिए भी शीघ्र कोविड निगेटिव रिपोर्ट की व्यवस्था लागू की जाएगी.

लिए जा सकते हैं और कड़े फैसले

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी कई और कड़े फैसले लिए जा सकते हैं. जिलाधिकारी ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में हालात को देखते हुए कई और ऐसे फैसले लिए जाएंगे, जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाई जा सके. जिले में अस्पतालों की संख्या में इजाफा किए जाने के साथ ही खुले में अस्पताल बनाए जाने को लेकर भी मंथन शुरू कर दिया गया है.

कमिश्नर ने भी जारी किया आदेश

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने भी कोरोना के मद्देनजर आदेश जारी किया है. अब वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्नपूर्णा मंदिर और संकट मोचन मंदिर में भी दर्शन करने के लिए जाने से पहले कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी. यह जांच रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें -अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत हुए कोरोना संक्रमित, लखनऊ में चल रहा इलाज

Last Updated : Apr 14, 2021, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details