वाराणसी: जिले के लंका थाना अंतर्गत विश्व सुंदरी पुल से प्रेमी युगल ने गंगा में छलांग लगा दी. इसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. मल्लाहों ने लड़की को बचा लिया और उसे अस्पताल भेज दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लड़के की तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार एक लड़का और लड़की अचानक पुल से नीचे कूद गए. इसके बाद मल्लाहों ने लड़की को बचा लिया और उसे रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया, जहां से उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लड़के की तलाश में जुट गई.