उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: प्रेमी युगल ने गंगा में लगाई छलांग - वाराणसी कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लंका थाना अंतर्गत विश्व सुंदरी पुल से प्रेमी युगल ने गंगा में छलांग लगा दी. मल्लाहों ने लड़की को तो बचा लिया, जबकि गोताखोर लड़के की तलाश में जुटे हैं.

प्रेमी युगल ने गंगा में लगाई छलांग
प्रेमी युगल ने गंगा में लगाई छलांग

By

Published : May 17, 2020, 10:06 AM IST

वाराणसी: जिले के लंका थाना अंतर्गत विश्व सुंदरी पुल से प्रेमी युगल ने गंगा में छलांग लगा दी. इसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. मल्लाहों ने लड़की को बचा लिया और उसे अस्पताल भेज दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लड़के की तलाश में जुटी है.

जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार एक लड़का और लड़की अचानक पुल से नीचे कूद गए. इसके बाद मल्लाहों ने लड़की को बचा लिया और उसे रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया, जहां से उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लड़के की तलाश में जुट गई.

जानकारी के अनुसार शिवदासपुर के रहने वाले युवक ने परिवार के तैयार न होने की वजह से अपनी प्रेमिका के साथ ऐसा कदम उठाया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ें-वाराणसी : कोरोना वायरस के एक और मरीज की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 94

ABOUT THE AUTHOR

...view details