उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कॉर्पोरेट कंपनी के सुपरवाइजर ने की आत्महत्या, खा रहे थे डिप्रेशन की दवा - corporate company supervisor commits suicide

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कॉर्पोरेट कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह कई दिनों से डिप्रेशन की दवा ले रहे थे.

फांसी लगाकर की आत्महत्या.
फांसी लगाकर की आत्महत्या.

By

Published : Oct 7, 2020, 5:01 PM IST

वाराणसी:मंडुआडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर में रहने वाले एक कॉर्पोरेट कंपनी के सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक सुपरवाइजर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, मंडुआडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर के रहने वाले 55 वर्षीय राजकुमार शुक्ला मूल रूप से भदोही जिले के निवासी थे. वह शिवदासपुर में लगभग दो दशक से अपना निजी मकान बनवाकर पत्नी मीरा देवी, दो बेटे और एक पुत्री के साथ रहते थे. राजकुमार शुक्ला चांदपुर स्थित एक कॉर्पोरेट कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात थे.

परिजनों ने बताया कि राजकुमार शुक्ला डिप्रेशन की दवा लेते थे. बीती रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सो गए. कुछ देर बाद जब पत्नी मीरा देवी ने उन्हें कमरे में नहीं देखा तो वह उनको खोजने लगीं. जब वह प्रथम तल पर पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि राजकुमार ने टीन शेड के बने कमरे में लोहे के एंगल से नायलॉन की रस्सी के सहारे फांसी लगा ली है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया. टीम के जांच करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details