उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में 1757 स्वास्थ्यकर्मियों का हुआ टीकाकरण - जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा

वाराणसी में शुक्रवार को 15 स्वास्थ्य केंद्रों पर 1757 हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया. टीकाकरण के बाद सभी लोग ओब्जर्वेशन कक्ष में डॉक्टरों की निगरानी में रहे. स्वस्थ महसूस करने के बाद उन्हे जाने दिया गया.

COVID-19 Vaccine
कोविड 19 टीका

By

Published : Feb 5, 2021, 10:02 PM IST

वाराणसी:जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्दशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के 15 स्वास्थ्य केंद्रों पर 1757 हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जिले के 15 केंद्रों पर 30 टीकाकरण के सत्र आयोजित किए गए, जिसमें 3523 लाभार्थियों के सापेक्ष 50 फीसदी टीकाकरण किया गया. 14 सत्रों में 1559 स्वास्थ्यकर्मियों के लक्ष्य के सापेक्ष 1041 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जबकि 16 सत्रों में 1964 फ्रंट लाइन वर्करों के लक्ष्य के सापेक्ष 716 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया.


अधिकारियों ने भी कराया टीकाकरण

शुक्रवार को हुए टीकाकरण कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश प्रसाद, चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया, आईटी सेल सलाहकार अनुराग सिंह, एडीएम प्रशासन ने टीका लगवाया. टीकाकरण के बाद सभी लोग ओब्जर्वेशन कक्ष में डॉक्टरों की निगरानी में रहे. स्वस्थ महसूस करने के बाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश प्रसाद ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है. उन्होने सभी लाभार्थियों को भी प्रोत्साहित किया कि सभी लोग आगे आएं और इस टीकाकरण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details