वाराणसी :कोरोना की तीसरी लहर की आहट ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. इसके चलते व्यापार भी प्रभावित होना शुरू हो गया है. खासकर वाराणसी में लगातार कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के कारण सबसे ज्यादा खुदरा व्यापार, पीतल और एलुमिनियम के बाजारों पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है.
गौरतलब है कि वाराणसी को पूर्वांचल मंडियों का हब माना जाता है. यहां के कई खुदरा सामान, खाद्य पदार्थ व अन्य वस्तुओं की पूरे पूर्वांचल में सप्लाई होती है. साथ ही देश और अन्य प्रदेशों में यहां के पीतल, तांबे, एल्युमिनियम के बर्तन, पूजन सामग्री की भी ख़ास डिमांड रहती है.
बीते 15 दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में वृद्धि होने के साथ ही लाॅकडाउन की आशंका में व्यापारियों के पुराने आर्डर भी रद्द होने लगे हैं. इसके चलते व्यापार लगभग 40 फ़ीसदी तक प्रभावित हुआ है.
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि बीते दिनों काशी में बढ़े पर्यटन ने व्यापारियों में हौसला भरा था. उम्मीद थी कि व्यापार बेहतर चलेगा. लेकिन पर्यटकों के बड़ी संख्या में वाराणसी आने के क्रम ने संभवतः कोरोना की तीसरी लहर को दावत दे दिया है. बनारस में लगातार संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं.