वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में शुक्रवार शाम कोरोना वायरस की संदिग्ध महिला को भर्ती किया गया है. महिला को आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. महिला की स्थिति बिल्कुल सामान्य बताई जा रही है.
महिला का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. ब्लड रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस की पुष्टि हो सकेगी. बीएचयू में 48 वर्षीय अमेरिकी महिला 5 दिन पूर्व ही मास्को से बनारस पहुंची थी. वह अस्सी क्षेत्र में संस्कृत की शिक्षा ले रही है. गले में खराश की शिकायत होने पर बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में महिला ने चेकअप कराया. जहां विदेशी महिला को एहतियात के तौर पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.