वाराणसी: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में कोविड-19 वार्ड उस समय हड़कंप मच गया, जब रोहतास निवासी 20 वर्षीय कोरोना मरीज वार्ड से भाग गया.
वाराणसी: BHU अस्पताल की लापरवाही, कोविड वार्ड से भागा मरीज
वाराणसी में बीएचयू अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां कोविड-19 वार्ड से एक मरीज भाग गया. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब लापरवाही देखेने को मिली है, बल्कि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने चुके हैं.
इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रहा है. वहीं इसको लेकर चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर ओपी राय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इसको लेकर जांच की जा रही है, जो भी सामने आएगा जल्द ही उससे जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा.
पहले भी हो चुकी है चूक
पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले बीएचयू अस्पताल में लापरवाही का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी एक व्यक्ति का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने वहां की लापरवाही की बात कही थी. इसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कई घंटों तक कोरोना मरीज को बाहर इंतजार करना पड़ा. सीएम योगी जब कोविड-19 बैठक कर रहे थे तो उस समय भी एक महिला ने अस्पताल में भर्ती उसके बेटे की तबीयत खराब और अस्पताल की लापरवाही की बात सबके सामने कही थी. वहीं शनिवार को कोविड-19 मरीज और उसके परिजनों ने कोविड-19 वार्ड में तोड़फोड़ भी की थी.