वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के कोविड-19 लेवल-3 अस्पातल के चौथी मंजिल से कूदकर एक मरीज ने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला शहर के बाबतपुर क्षेत्र का है. बीती 16 अगस्त से एक युवक का इलाज अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में किया जा रहा था. 22 अगस्त को युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. रिपोर्ट आने के बाद युवक को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया. बीती रात युवक ने अस्पताल के चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी.
युवक के परिजनों का कहना है कि इलाज में लापरवाही से परेशान होकर युवक ने ऐसा कदम उठाया है. देर रात ही युवक के मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि इस बात की अस्पताल प्रशासन की शिकायत करेंगे, ताकि दोषी डॉक्टर व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके.