वाराणसीः कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वर्तमान में इसका स्वरूप इतना भयावह है कि लोग पैनिक होने को मजबूर हैं. कई सारे ऐसे मरीज भी सामने आ रहे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण न के बराबर दिख रहे हैं. ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उन्हें किस प्रकार से उपचार करने की जरूरत है. ऐसे मरीजों की समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. इसे जिला प्रशासन लोगों तक पहुंचा रहा है और आमजन से अपील कर रहा है कि वह इस एडवाइजरी का पालन कर कोरोना से बचें.
जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी
1.पेरासिटामोल टेबलेट 500 मिलीग्राम दिन में तीन बार लें. (मरीज का वजन 50 किलोग्राम से अधिक होने पर. अगर बुखार 100 डिग्री
फारेनहाइट से कम है, बुखार न होने की स्थिति में नहीं दिया जाना है).
अथवा
पेरासिटामोल टेबलेट 650 मिलीग्राम की एक दिन में तीन बार. (मरीज का वजन 50 किलोग्राम से अधिक होने पर अगर बुखार 100 डिग्री फारेनहाइट से अधिक है, बुखार न होने की स्थिति में नहीं दिया जाना है)
2. टेबलेट आईवरमेक्टिन 200 माइक्रोग्राम/किलोग्राम शारीरिक वजन - 12 मिलीग्राम की एक गोली वयस्क व्यक्तियों हेतु दिन में 1 बार रात्रि के भोजन के उपरांत 5 दिन के लिए. (गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं तथा 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए नहीं दिया जाना है)
3. कैप्सूल डोक्सीसाईक्लिन 200 मिलीग्राम दिन में दो बार (गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं तथा 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए नहीं दिया जाना है)
अथवा
टेबलेट एजिथ्रोमायिसिन 10 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम/किलोग्राम शारीरिक वजन - वयस्क व्यक्तियों हेतु अधिकतम 500 मिलीग्राम दिन में 1 बार 5 दिन के लिए (गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं तथा 12 साल से कम उम्र के बच्चों में दिया जाना है)
4. टेबलेट एजिथ्रोमायिसिन 10 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम/किलोग्राम शारीरिक वजन - 500 मिलीग्राम वयस्क व्यक्ति हेतु दिन में 1 बार 5 दिन के लिए (कोविड धनात्मक आने के पांचवें दिन के उपरान्त डॉक्सीसाइक्लिन 5 दिन देने के उपरांत भी बुखार जारी रहता है तो दिया जाना है. ऐसी स्थिति में में चिकित्सक से परामर्श अनिवार्य है.
5. टेबलेट विटामिन-सी 500 मिलीग्राम एक गोली दिन में तीन बार x 10 दिन के लिए.
6. टेबलेट जिंक 50 मिलीग्राम एक गोली दिन में दो बार x 10 दिन के लिए.