वाराणसी : कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों के बीच सरकार सप्ताह के 2 दिन वीकली लॉकडाउन लगाकर संक्रमण की चेन तोड़ने का प्रयास कर रही है. उधर, व्यापारी अपने स्तर पर लगातार अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर खुद को और लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं.
ऑनलाइन हुई बैठक
बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन की तरफ से बताया गया कि शनिवार को साधारण सभा की बैठक ऑनलाइन की गईं. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों और इसके विकराल रूप को देखते हुए बनारसी साड़ी व्यवसाय एक सप्ताह के लिए बंद किया जाना आवश्यक है. वस्त्र उद्योग एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में अध्यक्ष जगदीश दास शाह की अध्यक्षता में महामंत्री राजन बहलने इस बाबत पदाधिकारियों और अन्य लोगों से चर्चा की. इस दौरान सोमवार 26 अप्रैल से रविवार 2 मई तक बनारसी साड़ी के समस्त कारोबार को बंद करने का फैसला लिया गया है.