BHU ट्रामा सेंटर से फिर दो कोरोना संक्रमित हुए फरार
वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार हो गए. संक्रमित मरीज बलिया और जौनपुर के निवासी हैं. सोमवार को इनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में लापरवाही के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. सोमवार को जहां दो व्यक्तियों की मौत हो गई, वहीं बीएचयू ट्रामा सेंटर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार हो गए. जिसके बाद एक बार फिर बीएचयू प्रशासन सकते में आ गया है.
बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बलिया और जौनपुर के दो युवकों का सैंपल लिया गया. इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद जैसे ही हॉस्पिटल प्रशासन ने संक्रमितों को सुपर स्पेशलिटी सेंटर के कोविड-19 L-3 में ट्रांसफर करने तैयारी शुरू की, उसी दौरान दोनों मरीज वहां से फरार हो गए. काफी देर तक खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल सका. इसके बाद ट्रामा सेंटर से लंका थाने पर मेमो में सूचना दी गई. जबकि मेमो में कोरोना पॉजिटिव का जिक्र नहीं किया गया.
इसके पहले भी बीएचयू के कोविड-19 अस्पताल में शव की अदला-बदली की जांच का नतीजा भी अभी नहीं निकला है. इसके अलावा एक युवक के गायब होने का मामला और चौथी मंजिल से कूदने का मामला भी बीएचयू से सामने आ चुका है. वहीं इससे पहले गायब हुए युवक का सोमवार रात शव मिलने से देर रात तक मृतक के परिजन अस्पताल परिसर में बवाल करते रहे.