उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में ड्रोन कैमरे से की जा रही कोरोना हॉट स्पॉट की निगरानी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चिन्हित चार हॉट स्पॉट इलाकों में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. यहां पुलिस ड्रोन से भी लोगों पर नजर रख रही है.

ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी.
ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी.

By

Published : Apr 9, 2020, 7:28 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट को पूरी तरह सील करने के निर्देश दिए हैं. शासन के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने वाराणसी में चिन्हित चार हॉट स्पॉट इलाकों में सख्ती बढ़ा दी है. इन इलाकों में लोगों के घरों के बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है.

ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी.

ड्रोन कैमरे से पुलिस कर रही निगरानी
वाराणसी में चिन्हित चार हॉट स्पॉट इलाकों में दो इलाके ऐसे हैं, जो गलियों में बसते हैं. ऐसे इलाकों में पुलिस ड्रोन कैमरे से लोगों पर नजर रख रही है. जिले के मदनपुरा और बजरडीहा इलाके में दिनभर पुलिस की टीम गश्त पर रही. इतना ही नहीं ड्रोन कैमरे की मदद से लोगों पर नजर रखी जा रही है ताकि इस समय इन जगहों पर कोई भी बाहर न निकले. खासकर लोग गलियों में झुंड बनाकर इक्कठा न हों.

जिन इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है, वहां पुलिस पूरी तरह चौकन्ना है. ड्रोन की सहायता से लोगों पर नजर रखी जा रही है ताकि लॉकडाउन को तोड़ा न जा सके.
-सुधीर जायसवाल, भेलूपुर सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details