उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: PM के आह्वान पर DLW कर्मचारियों ने चलाया कोविड-19 जागरूकता अभियान - डीएलडब्लू वाराणसी

वाराणसी के डीजल रेल इंजन कारखाना के कर्मचारियों ने गुरुवार को कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों के प्रति जागरूक किया.

etv bharat
डीरेका में चला कोरोना जन जागरूकता अभियान.

By

Published : Oct 15, 2020, 6:16 AM IST

वाराणसी:देश में बढ़ते वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 जागरूकता जन आंदोलन कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डीरेका के जनसंपर्क विभाग की टीम ने डीरेका परिसर में रह रहे कर्मचारी व उनके परिवार को जागरूक किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए कोविड-19 जागरूकता जन आंदोलन कार्यक्रम को गति देने और वाराणसी में कोरोना के बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर डीजल रेल इंजन कारखाना के कर्मचारियों और जन सम्पर्क विभाग की टीम ने कार्यालय, कारखाना एवं रेलवे कॉलोनियों में कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान जनसंपर्क विभाग की टीम ने डीजल रेल इंजन कारखाना परिसर स्थित सभी कॉलोनियों में घर-घर जाकर रेल कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने और दो गज की दूरी बनाए रखने के महत्व को समझाया.

इस दौरान जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को यह भी बताया गया कि अभी भी कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हुआ है. इसलिए इसके प्रति लापरवाही बरतना खतरनाक होगा. इस अभियान में जनसंपर्क विभाग की टीम ने डोर-टू-डोर कैंपेन में लक्ष्य बनाकर सभी कॉलोनियों में जागरूकता अभियान को संचालित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details