उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन होंगे विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह - वाराणसी समाचार

वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने इस वर्ष फरवरी माह में दीक्षांत समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए राज्यपाल को ब्लूप्रिंट भेजा जाएगा. वहीं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने मार्च महीने में दीक्षांत समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है.

varanasi news
कोविड के चलते ऑनलाइन होंगे विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह.

By

Published : Jan 12, 2021, 2:13 PM IST

वाराणसी: जिले केविश्वविद्यालयों मेंइस बार कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार ही सभी समारोह संपन्न कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में राज्य विश्वविद्यालयों ने दीक्षांत समारोह को फेसबुक सहित अन्य मंच पर लाइव प्रसारण करने का निर्णय लिया है, जिससे विद्यार्थी घर बैठे ही समारोह में शामिल हो सकें. इस वर्ष सिर्फ टॉपर्स को ही विश्वविद्यालय बुलाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है.

ऑनलाइन आयोजित होंगे राज्य विवि के दीक्षांत समारोह

कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने राज्य विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह के आयोजन की तिथि मांगी हैं. इसके साथ ही कार्यक्रम के ब्लूप्रिंट भी मांगे हैं. राज्यपाल ब्लूप्रिंट के जरिए समीक्षा करेंगी कि किस प्रकार से समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसी क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह को फरवरी महीने में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टी.एन. सिंह ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों प्रकार से संपन्न कराया जाएगा. इसको लेकर के विगत वर्ष की भांति इस वर्ष कम विद्यार्थी बुलाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि फरवरी माह की तीन अलग-अलग तिथियों को राजभवन में भेज दिया गया है. कुलाधिपति इसका निर्णय करेंगी की कब समारोह आयोजित होंगे.

कोविड के चलते ऑनलाइन होंगे विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह.
मार्च महीने में संस्कृत विवि का होगा दीक्षांत समारोह

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने मार्च महीने में दीक्षांत समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस बाबत राजाराम शुक्ला का कहना है कि 16 जनवरी को विश्वविद्यालय में कार्य परिषद की बैठक बुलाई गई है, जिसमें निर्णय लिया जाएगा कि इस बार सम्मान समारोह किस प्रकार से आयोजित किया जाएगा. अभी वर्तमान में तीन अलग-अलग तिथियां मार्च महीने की भेजी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details