उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2 मार्च को आयोजित होगा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

कोरोना महामारी की वजह से इस साल शैक्षिक सत्र के साथ-साथ सभी समारोह देरी से खत्म हो रहे हैं. वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी 38वां दीक्षांत समारोह 2 मार्च को यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित किया जायेगा. जिसकी अध्यक्षता गवर्नर आनंदीबेन पटेल करेंगी.

2 मार्च को आयोजित होगा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
2 मार्च को आयोजित होगा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

By

Published : Feb 3, 2021, 4:34 PM IST

वाराणसीः कोरोना महामारी की वजह से इस साल शैक्षिक सत्र के साथ-साथ सभी समारोह देरी से खत्म हो रहे हैं. इसी को लेकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का भी 38वां दीक्षांत समारोह 2 मार्च को यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित की जायेगी. जहां समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. वहीं कोविड की वजह से इस बार समारोह में केवल 2 सौ लोगों को ही आमंत्रित किया गया है. जिसमें मेधावी छात्र भी शामिल हैं.

2 मार्च को होगा दीक्षांत समारोह

कुलपति प्रोफेसर राजाराम शुक्ल के मुताबिक इस साल दो मार्च को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए दीक्षांत महोत्सव एक महापर्व है. जिसमें संस्था के महापर्व को सभी लोग मिलकर सफलतापूर्वक संपन्न करायेंगे. इस दीक्षांत समारोह में भारतीय संस्कृति, संस्कार और संस्कृत के आधार स्तम्भ में ज्ञान के गंगा की धारा का संदेश इस संस्था के माध्यम से ही जाना चाहिए.

राज्यपाल होंगी मुख्य अतिथि

कुलपति के मुताबिक इस बार दोबारा ऐतिहासिक मुख्यभवन में ये पर्व वर्तमान में कोविड-19 के नियमों के तहत और शासन के दिशा निर्देश पर आयोजित होगा. जिसमें इस बार दीक्षांत पंडाल में 2 सौ की संख्या निर्धारित की गयी है. महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल इस समारोह की अध्यक्षता करेंगी. कुलपति प्रोफेसर राजाराम ने कहा कि सभी समितियों को अपने कामों को व्यवस्थित और सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिये उपसमितियों का गठन किया गया है. इनको जल्द कामों को आगे बढ़ाने और इससे संबंधित जो समस्याएं आयेंगी, उसको फौरन निपटाने के लिए निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details