वाराणसीः बीएचयू में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, जिसके लिए विभिन्न संकाय और विभागों में छात्रों को एडमिट कार्ड दिया जा रहा है. नियमानुसार बीएचयू में 70% से कम अटेंडेंस होने पर छात्रों को परीक्षा से वंचित रखा जाता है. इसीलिए विधि संकाय के छात्र जिनकी अटेंडेंस 70% से कम है उनका एडमिड कार्ड ईशू नहीं कराया गया. वहीं विधि संकाय के छात्र धांधली का आरोप लगाते हुए धरना दे रहे हैं.
वाराणसीः बीएचयू में नहीं थम रहा विवाद, विधि संकाय के छात्र भी बैठे धरने पर - bhu latest news
यूपी के वाराणसी में स्थित सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में अल्पसंख्यक असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का विवाद अभी थमा भी नहीं कि अब विधि संकाय के छात्र सेंट्रल ऑफिस पर एडमिट कार्ड न मिलने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
विधि संकाय के छात्र धरने पर