वाराणसी:फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती के किस्से तो सुने ही जाते रहे हैं. लेकिन, दुश्मनियों के किस्से भी कम नहीं रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अभिनेता-अभिनेत्री के आपसी झगड़ों की खबरें आती रही हैं. क्या आपको पता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी जमकर दुश्मनी निभाई गई है. ये दुश्मनी पब्लिक प्लेस में नजर आई है. इनमें कुछ ऐक्टर ऐसे हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है. उनके हर एक्शन पर लोगों की नजर रहती है. लेकिन, जब इनकी दुश्मनी जग जाहिर हुई तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ. ये अभिनेता-अभिनेत्री ऐसे हैं जो पहले कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे.
लाइव मंच पर गुस्सा किया था जाहिर
अगर आपसे पूछा जाए कि किन एक्टर्स के नाम आपको पता हैं, जिनके झगड़े मशहूर रहे हैं. आप सलमान खान-शाहरुख खान, सलमान खान-विवेक ओबेराय के झगड़ों के बारे में सबसे पहले बताते हैं. लेकिन, भोजपुरी में आपको कौन से नाम याद हैं? यह बताना सबके लिए थोड़ा मुश्किल है. लेकिन, आज हम आपको बताएंगे भोजपुरी सुपरस्टार खेसरी लाल यादव के बारे में. खेसारी लाल यादव ने तो एक बार लाइव मंच पर आकर अपना गुस्सा जाहिर किया था. ऐसे ही कई वाक्ये रहे हैं, जब इन भोजपुरी अभिनेताओं की लड़ाई जनता के सामने खुलकर आई है. आइए आज हम जानते हैं कि वे कौन से भोजपुरी स्टार्स हैं, जिनका आपसी विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है.
भोजपुरी के दो अभिनेताओं का विवाद
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और खेसारी लाल दो बड़े स्टार हैं. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के झगड़े जग जाहिर रहे हैं. खेसारी ने एक बार लाइव आकर अपना गुस्सा जाहिर किया था, जबकि फिल्मी पर्दे के साथ असल जिंदगी में दोनों अच्छे दोस्त भी रहे हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों की दोस्ती की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी.