उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर बोले, पहले शाह और मोदी साबित करें अपनी नागरिकता - वाराणसी समाचार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह साबित करें कि वह इस देश के नागरिक हैं.

etv bharat
ओमप्रकाश राजभर का बयान.

By

Published : Jan 7, 2020, 1:15 PM IST

वाराणसी:सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर दो दिन के वाराणसी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित बयान देते हुए योगी सरकार पर तंज कसा. सीएम पर तंज कसते हुए बोले कि वे पहले गाय को कोट पहनाएं फिर प्रदेश के लोगों को.

ओमप्रकाश राजभर का बयान.

खास बातें

  • पीएम मोदी और अमित शाह यह साबित करें कि वह इस देश कैसे नागरिक हुए हैं.
  • सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर दो दिन के वाराणसी दौरे पर पहुंचे हैं.
  • सीएम योगी पर तंज कसते कहा कि वह गाय को पहले कपड़ा पहनायें, बाद में लोगों को.

सीएए को लेकर पीएम पर दिया विवादित बयान
सीएए के प्रश्न पर राजभर ने कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह यह साबित करें कि वे भारत के रहने वाले हैं. पहले यह लोग सबूत पेश करें कि वे यहां के रहने वाले हैं. बीजेपी केवल हिंदू-मुस्लिम करके राजनीति करती है. 15 करोड़ से ज्यादा घुमंतू जातियां हैं जो आजादी से पहले भारत में रह रही हैं. भारत में जिनके पास रहने को घर नहीं हैं, जमीन नहीं है उससे कागजात की बात करती है यह सरकार.

सीएम योगी पर कसा तंज
सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सीएए के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वह क्या कर रहे हैं, वह तो केवल गाय को कोट पहनाने में व्यस्त हैं. गाय के कपड़े का पैसा कहां से आएगा, उनको बाल बच्चे तो हैं नहीं इसलिए वह गाय को कपड़े पहना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details