वाराणसी:बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती की तरफ से CAA को लेकर दिए गए बयान के विरोध में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विश्व हिंदू सेना की तरफ से विवादित पोस्टर जारी किया गया. इस पोस्टर में बसपा सुप्रीमो को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते हुए इलाज कराए जाने की बात कही गई है.
बसपा के पांडेयपुर स्थित अशोक विहार कॉलोनी के जिला कार्यालय के मुख्य गेट पर ये पोस्टर चस्पा किया गया है. ये पोस्टर विश्व हिन्दू सेना के संस्थापक अरुण पाठक ने लगाया है.