उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में मायावती के बयान के खिलाफ जारी हुआ विवादित पोस्टर, कार्यालय के मेन गेट पर चस्पा पोस्टर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बसपा मुखिया मायावती के CAA (नागरिकता संशोधन कानून) पर दिए गए बयान के विरोध में उनका विवादित पोस्टर जारी किया गया है. इसमें उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते हुए इलाज कराए जाने की बात कही गई है. ये बयान विश्व हिंदू सेना की ओर से जारी हुआ है.

etv bharat
मायावती के बयान के खिलाफ जारी हुआ विवादित पोस्टर.

By

Published : Dec 18, 2019, 6:22 PM IST

वाराणसी:बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती की तरफ से CAA को लेकर दिए गए बयान के विरोध में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विश्व हिंदू सेना की तरफ से विवादित पोस्टर जारी किया गया. इस पोस्टर में बसपा सुप्रीमो को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते हुए इलाज कराए जाने की बात कही गई है.

मायावती के बयान के खिलाफ जारी हुआ विवादित पोस्टर.

बसपा के पांडेयपुर स्थित अशोक विहार कॉलोनी के जिला कार्यालय के मुख्य गेट पर ये पोस्टर चस्पा किया गया है. ये पोस्टर विश्व हिन्दू सेना के संस्थापक अरुण पाठक ने लगाया है.

अरुण पाठक ने पोस्टर पर लिखा है कि मायावती की मानसिक हालत बिगड़ गई है. मायावती ने CAA को मुस्लिमों का विरोधी बताया है. वे स्वयं दलित और हिन्दू विरोधी हैं.

ये भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी को अब अपने बारे में सोचना चाहिए: स्वतंत्र देव सिंह

पोस्टर जारी करने वाले अरुण पाठक का कहना है कि खुद को दलितों का मसीहा कहने वाली मायावती की तरफ से दिया गया बयान देश के खिलाफ है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details