वाराणसी : चोलापुर थाना क्षेत्र के सहडीह गांव निवासी ठेकेदार कृष्ण कुमार सिंह उर्फ जैन की रविवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं गांव में किसी प्रकार का बवाल ना हो, इसको देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दी गई है. फॉरेंसिक टीम सहित क्षेत्राधिकारी पिंडा मौके पर पहुंच जांच में जुटे हुए हैं.
ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार सिंह उर्फ जैन शहडीह गांव से प्रधान पद के लिए तैयारी में लगे हुए थे. लेकिन आरक्षण सीट सामान्य नहीं होने के कारण वो इस बार चुनाव में खड़ा नहीं हो पाए थे. वो जिला पंचायत सदस्य चोलापुर सेक्टर नंबर-4 से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी राजेश सिंह के समर्थन में वोट मांग रहे थे. कुछ दिन पहले से ठेकेदार कृष्ण कुमार सिंह उर्फ जैन जिला पंचायत सदस्य निर्दल प्रत्याशी आशुतोष सिंह के समर्थन में वोट मांगने लगे थे. इधर कुछ दिनों से आशुतोष सिंह का साथ छोड़ राजेश सिंह का प्रचार कर रहे थे.
रविवार की बीती रात आशुतोष सिंह और ठेकेदार कृष्ण कुमार सिंह से गांव में साड़ी, शराब, पैसा बांटने को लेकर विवाद भी हुआ था, जिसमें देख लेने की धमकी दी गई थी. वहीं चोलापुर पुलिस मृतक ठेकेदार कृष्ण कुमार सिंह उर्फ जैन के पिता शैलेश सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई. शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दी है. बता दें कि सोमवार को दूसरे चरण का मतदान जनपद वाराणसी सहित मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, आजमगढ़ में मतदान होना है.