वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र के सामने संविदा पर काम कर रहे विद्युत कर्मचारी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि खंभे पर लाइट ठीक करते वक्त किसी ने करंट सप्लाई खोल दी. बिजली की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत हो गई.
परिजनों में मचा कोहराम
सिगरा थाना क्षेत्र में शिवपुरवा गांधी चबूतरा निवासी संविदाकर्मी रोहित उर्फ कल्लू (30) नगर निगम उपकेंद्र के समाने बिजली बना रहे थे. इसी दौरान लाइन में करंट उतर आया. जिसकी वजह से रोहित हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. संविदाकर्मी को खंभे से नीचे उतारकर कबीर चौरा हॉस्पिटल भेजा. जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.