उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षक डटे

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में वेतन भुगतान की मांग को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संविदा शिक्षकों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. मंगलवार को इस प्रदर्शन को समाजवादी युवजन सभा ने भी समर्थन दिया.

etv bharat
संविदा शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी.

By

Published : Nov 3, 2020, 7:00 PM IST

वाराणसी: जिले के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 78 संविदा (कोर फैक्ल्टी) शिक्षकों का बयाका वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार से शुरू धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा. शिक्षकों के अुनसार विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उन्हें चार माह के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. शिक्षकों का कहना है कि जब तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा, धरना जारी रहेगा. वहीं मंगलवार को समाजवादी युवजन सभा ने भी शिक्षकों को समर्थन दिया. युवजन सभा के कार्यकर्ता भी शिक्षकों के साथ धरने पर बैठ गए.

पूर्व शिक्षक एमएलसी डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि कोर्ट द्वारा संविदा शिक्षकों के वेतन भुगतान का निर्देश दिए गए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे स्वीकार भी किया था, लेकिन जुलाई से संविदा शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में 17 अक्टूबर को शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ इनका पूरा सहयोग करेगा. इस संबंध में राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन देने की योजना बनाई जा रही है. वहीं समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष किशन दीक्षित ने कहा कि विद्यापीठ विश्वविद्यालय प्रशासन संविदा शिक्षकों के साथ अन्याय कर रहा है. शिक्षक सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वर्तमान अध्यक्ष संदीप यादव मंगलवार को कुलपति से इस संबंध में बातचीत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details