वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में दिसंबर का महीना उत्सव के नाम होने वाला है. बड़ी वजह यह है कि लगभग 350 साल के बाद बाबा विश्वनाथ के मंदिर का भव्य सुंदरीकरण किया जा रहा है और यह सुंदरीकरण 13 दिसंबर को लोगों के सामने पूर्णं होने के साथ ही भव्य रूप में सामने आएगा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे. वैसे तो इस विश्वनाथ धाम के अंदर बहुत कुछ खास होगा, लेकिन एक ऐसी खास डिजिटल गैलरी भी बनाई जा रही है जहां पर बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा. बनारस की संस्कृति सभ्यता और परंपरा के साथ संगीत कला यहां तक की कलाकृतियां भी आपको फिजिकल और डिजिटल दोनों तरीके से मिल जाएंगी.
24 भवनों में खास होगी बनारस गैलरी
दरअसल, श्री काशी विश्वनाथ धाम में कुल 24 भवन तैयार हो रहे हैं. इन भवनों में गेस्ट हाउस, यात्री सुविधा केंद्र, सिक्योरिटी दुकानें और बहुत कुछ खास होगा. इन भवनों में एक ऐसा भवन भी है जो बनारस की पौराणिकता को तो बताएगा ही साथ ही बाबा के दरबार के इतिहास के साथ-साथ बनारस की संस्कृति और सभ्यता से भी रूबरू कराएगा. इसके लिए खास तैयारी की जा रही है. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा का कहना है कि विश्वनाथ धाम में वाराणसी गैलरी का निर्माण किया जा रहा है. इस गैलरी में डिजिटल माध्यम से और फिजिकल माध्यम से भक्तों को बनारस के इतिहास, बाबा विश्वनाथ के मंदिर से जुड़े इतिहास के साथ ही बनारस की संस्कृति, सभ्यता, संगीत का एक अद्भुत समागम देखने को मिलेगा. 24 भवनों के निर्माण में वाराणसी गैलरी काफी महत्वपूर्ण होगी. यहां पर शिव भक्तों को ज्योतिर्लिंग इसके पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व और मंदिर के इतिहास की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी.
इसे भी पढ़ें-एक दिसंबर को पूरी तरह बंद रहेगा बाबा विश्वनाथ का मंदिर, जानें क्यों बंद किया जा रहा मंदिर