उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में लोगों को जल्द ही जाम से मिलेगी मुक्ति, शुरू हुआ फ्लाईओवर का काम - pm modi

काशी नगरी में जाम से निजात पाने के लिए लोगों को फ्लाईओवर की सौगात दी गई है. राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने खुद भूमि पूजन कर इस नए फ्लाईओवर का काम शुरू करवाया.

भूमि पूजन.

By

Published : Sep 6, 2019, 6:20 PM IST

वाराणसी:जनपद में दो नए फ्लाईओवर का काम चल रहा है. साथ ही शुक्रवार को एक अन्य फ्लाईओवर के काम का भी श्री गणेश कर दिया गया. राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने खुद भूमि पूजन कर इस नए फ्लाईओवर का काम शुरू करवाया.

वाराणसी में फ्लाईओवर का निर्माण शुरू.
  • दरअसल वाराणसी के कज्जाकपुरा इलाके में रेलवे लाइन होने की वजह से यहां भीषण जाम लगता है.
  • सुबह से लेकर रात तक हर वक्त जब भी रेलवे फाटक बंद होता है तो लोगों को धूप, बारिश और ठंड में जाम की वजह से परेशानी उठानी पड़ती है.
  • लंबे समय से कज्जाकपुरा से लेकर सरिया तक लंबे फ्लाईओवर की मांग चल रही थी.
  • बीते दिनों प्रदेश सरकार के प्लान के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां फ्लाईओवर के काम का शिलान्यास करवा दिया था.
  • शुक्रवार को सरकार की तरफ से पैसे रिलीज होने के बाद फ्लाईओवर के काम की शुरुआत भी हो गई.
  • राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की शुरुआत की.

निर्धारित वक्त तक इस फ्लाईओवर को पूरा किया जाए और इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. फिलहाल फ्लाईओवर का काम आज से शुरू हो गया है. फ्लाईओवर बनने के बाद लाखों लोगों को राहत मिलेगी.
डॉ. नीलकंठ तिवारी, राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details