वाराणसी: भेलूपुर थाने में क्राइम इंस्पेक्टर ने भेलूपुर थाना प्रभारी पर पिस्टल तान दी और उनके साथ गाली-गलौज भी किया. मामले की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी भेलूपुर ने इसकी रिपोर्ट एसएसपी वाराणसी को भेज दी है.
जानें पूरा मामला
त्योहार के सीजन में बाजार में आम जन की सुरक्षा को लेकर एसएसपी अमित पाठक लगातार सतर्कता बरत रहे हैं. इसी के मद्देनजर शुक्रवार देर रात एसएसपी ने पूरे शहर का बाइक से भ्रमण किया. जानकारी के मुताबिक इस दौरान इंस्पेक्टर भेलूपुर अजय कुमार श्रोतिया ने थाने के क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार पाण्डेय की ड्यूटी चेकिंग के लिए चेतमणि चौराहे पर लगाई थी. ड्यूटी स्थल से गायब रहने पर थाना प्रभारी भेलूपुर ने इंस्पेक्टर राजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी. इससे नाराज होकर इंस्पेक्टर राजेश शराब के नशे में धुत होकर भेलूपुर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी भेलूपुर से कहासुनी और गाली गलौज शुरू कर दी. पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि जब रात में थाना प्रभारी भेलूपुर ने इंस्पेक्टर राजेश का मेडिकल मुआयना कराने की बात कही तो यह सुनकर इंस्पेक्टर राजेश ने थाना प्रभारी भेलूपुर पर पिस्टल तान दी. जिसके बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से इंस्पेक्टर राजेश को पकड़कर स्थिति नियंत्रित की.