वाराणसी:चौक थाने में तैनात सिपाही शिवम पांडेय ने क्षेत्र के पियरी स्थित अपने किराये के आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्राप्त जानकरी के अनुसार, सिपाही शिवम पांडेय (24) गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुआपार गांव का निवासी था और साल 2019 में चौक थाने में तैनाती हुई थी.
चौक थाने में तैनात सिपाही ने लगाई फांसी - युवक ने लगाई फांसी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में एक सिपाही ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. सिपाही की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि पारिवारिक कलह को मौत का कारण बताया जा रहा है.
पारिवारिक कलह हो सकता है कारण
सिपाही के छोटे भाई सत्यम पांडेय ने बताया कि फोन के जरिये उन्हें सूचना मिली कि उनके भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची शिवम की बुआ के अनुसार, पारिवारिक कलह की वजह से शायद शिवम पांडेय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि घटना से पूर्व रात में शिवम की उनके किसी रिश्तेदार से कहासुनी हुई थी. शिवम ने यह बात अपनी मां से बताई और फिर फोन बंद कर दिया.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में चौक थाना प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक सिपाही 2019 में चौक थाने में तैनात हुआ था और स्वभाव का हंसमुख और मिलनसार था. मामले में पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.