उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के आदर्श पुलिस बैरक में हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या, 1 महीने में हुई दूसरी घटना - वाराणसी आदर्श पुलिस बैरक

यूपी के वाराणसी में आदर्श पुलिस बैरक पुलिस लाइन में वाराणसी ग्रामीण में तैनात हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने कहा कि सारी चीजें पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेंगी.

वाराणसी आदर्श पुलिस बैरक
वाराणसी आदर्श पुलिस बैरक

By

Published : Oct 17, 2021, 7:21 PM IST

वाराणसी: जिले की आदर्श पुलिस बैरक पुलिस लाइन में वाराणसी ग्रामीण में तैनात हेड कांस्टेबल ने खुद को कार्बाइन से गोली मार ली, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर बैरक में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. सूचना के मुताबिक खुद को गोली मारने वाला हेड कांस्टेबल अनिल राय जौनपुर केराकत का रहने वाला था. सूचना मिलते ही डीसीपी विक्रांत वीर, सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस लाइन अवधेश कुमार पाण्डेय, एडीसीपी प्रबल प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण अमित वर्मा मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी परिजनों को दी जा रही है. फोरेंसिक की टीमें भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हैं.

बता दें कि वाराणसी ग्रामीण में तैनात यह दूसरा पुलिसकर्मी है जिसने आत्महत्या की है. इसके पहले 21 सितंबर की रात बलिया निवासी बब्बन राम नामक दीवान ने भी पुलिस बैरक में फांसी लगाकर जान दे दी थी. इस संबंध में बात करते हुए एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि अनिल राय नाम के एक हेड कॉस्टेबल थे. जो अभी हाल ही में पीएसी से आए थे और वाराणसी ग्रामीण पुलिस लाइन में कार्यरत थे.

जानकारी देते एसपी.

इसे भी पढ़ें-खुद को सीबीआई अफसर बताकर की 20 लाख की डिमांड, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि ये दोपहर में ड्यूटी कर के आए थे. इन्होंने अपने असलहा जमा नहीं कराया था, जबकि ऐसा होता है कि पहले अपना असलहा जमा कराया जाता है फिर बैरक में लौटते हैं. इनके कार्बाइन में पांच गोली थीं जो चली है, बाकी जो गोलियां इनको ईशु हुई थीं वो इनके बक्से से मिली हैं. गोली का एंगल एक ही जगह है. इनकी मृत्यु मौके पर ही हो गई. बाकी सारी चीजें पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेंगी. उन्होंने कहा कि जौनपुर केराकत के रहने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details